सिचुआन प्रांत में बने इको पार्क में कमल के फूलों की खूबसूरती देखने देश-विदेश से पहुंचते हैं टूरिस्ट
रोजाना 200-300 पर्यटक पार्क की जाली तोड़कर चुरा रहे फूल
एजेंसी। कमल के फूलों की खूबसूरती के लिए मशहूर चीन का इको पार्क बंद कर दिया (China: Tourists from Eco Park stole lotus flowers the administration closed for a year) गया है। पर्यटकों द्वारा फूलों को चुराए जाने के कारण ऐसा किया गया है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, रोजाना 200-300 पर्यटक पार्क की जाली तोड़कर फूलों को चुराकर इसकी खूबसूरती को खत्म कर रहे हैं। इस वजह से पार्क को सालभर के लिए बंद कर दिया गया है।
पर्यटकों को नियंत्रित नहीं कर सकते: स्टाफ मेंबर
चीन के सिचुआन प्रांत में बना इको पार्क 62 एकड़ में फैला है। यहां फूलों के खिलने की शुरुआत मई से होती है और देश-दुनिया से टूरिस्ट पहुंचते हैं। मई से यहां टूरिस्ट आना शुरू होते हैं। यह पार्क खासतौर पर कमल के फूलों के लिए जाना जाता है। स्टाफ मेंबर झोउ का कहना है कि पार्क गेट और गार्डन के पास फूलों को न तोड़ने के नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं। इनकी देखभाल के लिए गार्ड भी तैनात किए गए हैं लेकिन हम पर्यटकों को पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर सकते।
निर्माण कार्य खत्म लेकिन नहीं खुलेगा पार्क
पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च में निर्माण कार्य के कारण पार्क को बंद किया गया था जिसे दोबारा खोला जाना था। निर्माण कार्य खत्म हो गया है लेकिन पर्यटकों के जबरदस्ती पार्क में घुसकर फूलों को ले जाने के कारण इसे दोबारा नहीं खोला जा रहा। पहले हमें सुरक्षागार्डों को बढ़ाने की जरूरत है।
फूल तोड़ते हुए वीडियो और तस्वीरें हो रही वायरल
फूल तोड़ते हुए लोगों की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं और इसकी आलोचना हो रही है। यहां तक लोग पार्क के किनारे बनी जालियों को तोड़कर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसे लोगों पर पेनाल्टी लगाने की सलाह दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।