बीजिंग: सिक्किम के डोकलाम में एक महीने से जारी तनाव के बीच चीन ने एक बार फिर भारत को धमकी (Threatens) दी है। चीन की सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी या पीएलए) के अखबार ने गुरुवार को कहा- भारत फौरन डोकलाम से अपने सैनिकों को हटाए। चीन अपने इलाके को डिफेंड कैसे करता है? इसको लेकर भारत को किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए।
किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करते | Threatens
चीनी सेना के इस आर्टिकल में आगे कहा गया है हम किसी की एक इंच जमीन पर ना तो कब्जा करते हैं और ना हक जताते हैं। लेकिन, अपनी भी एक इंच जमीन किसी को नहीं दे सकते। एग्रेशन के जरिए विस्तार की हमारी पॉलिसी नहीं है। लेकिन, इस बात का यकीन भी है कि अगर कोई एग्रेशन हमारे खिलाफ होता है तो हम उसे हरा सकते हैं। आर्टिकल में भारत को सलाह दी गई है कि वो रीजनल और ग्लोबल तौर पर अमन को बढ़ावा देने में मदद करे।
भारत ने कहा- हमने कम नहीं किए सैनिक | Threatens
- भारत ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है
- चीन से जिस डोकलाम इलाके में तनाव चल रहा है वहां सेना की तैनाती कम की गई है।
- सिक्किम के ट्राइजंक्शन में अब भी दोनों देशों के 400-400 सैनिक तैनात हैं।
- इसके पहले बुधवार सुबह ही, चीन ने डोकलाम विवाद पर 15 पेज और 2500 शब्दों का बयान जारी किया।
- जून में भारत के 400 जवान उसके इलाके में रोड कंस्ट्रक्शन रोकने के लिए घुस आए थे।
- भारतीय जवानों ने वहां तंबू गाड़ दिए थे।
- चीन का दावा है कि अभी भारत के 40 सैनिक और एक बुलडोजर उसके इलाके में मौजूद है।
चीन ने जारी किया था बयान | Threatens
इस बयान में चीन ने कहा है कि 16 जून 2017 को चीन ने डोंगलांग इलाके में सड़क बनाना शुरू की। 18 जून को 270 से ज्यादा भारतीय सैनिक हथियार और दो बुलडोजर लेकर वहां आ गए। उन्होंने सिक्किम सेक्टर में डोका ला दर्रा पार कर बॉर्डर क्रॉस की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।