हाफिज सईद को कहीं और शिफट कर दें पा​क: चीन

China, Pakistan, HafizSaeed, Country

इस्लामाबाद , एजेंसी।।
वैश्विक स्तर पर मुंबई धमाकों के गुनहगार और जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज सईद पर कार्रवाई को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में चीन ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि विश्व में बन रही छवि को ध्यान में रखते हुए जेयूडी चीफ को पाकिस्तान से निकालकर पश्चिमी एशिया के किसी देश में शिफ्ट कर दिया जाए।
चीन ने पाकिस्तान से सिफारिश की है कि वह सईद को दूसरे मुल्क भेजने के विकल्पों पर विचार करे। हाफिज सईद इस वक्त इंटरनैशनल और भारतीय एजेंसियों के निशाने पर है। पिछले महीने बोओ फोरम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी से चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात हुई थी। चिनफिंग ने अब्बासी को सुझाव दिया कि पश्चिमी एशिया के किसी देश में हाफिज सईद को भेज दिया जाए, ताकि वह अपनी आगे की जिंदगी आसानी से बिता सके।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।