हांगकांग। ब्रिटेन द्वारा चीन को हांगकांग वापस सौंपने के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग वीरवार को यहां पहुंच गए। राजनीतिक रूप से बंटे हुए शहर में सालगिरह समारोह के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए लोकतंत्र समर्थक प्रचारकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत यहां के अधिकतर हिस्सों को बंद कर दिया गया है और लगभग 80 लाख की आबादी वाली इस देश पर चीन की मजबूत होती पकड़ से खफा जनता को समारोह स्थल से दूर रखने के लिए हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
हांगकांग की स्वतंत्रता को खतरा
कड़ी घेराबंदी चीन की उस चिंता को दर्शाती है कि ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए जिससे इस हाई प्रोफाइल यात्रा पर किसी प्रकार का धब्बा लगे। जोशुआ वोंग और युवा विधायक नाथान लॉ सहित 20 से अधिक अग्रणी लोकतंत्र समर्थक प्रचारकों को बुधवार रात को प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह अभी भी हिरासत में हैं। वर्ष 2013 में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद यह शी की पहली हांगकांग यात्रा है। यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब बीजिंग द्वारा अर्द्ध स्वायत्त हांगकांग की स्वतंत्रता को खतरा पैदा करने की आशंका तेज हो रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।