निर्णय: नया प्रतिबंध अगले 6 महीने तक प्रभावी होगा
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार ने चीन से आयात होने वाले दूध एवं दुग्ध उत्पादों में हानिकारक रसायन मेलामाइन की मौजूदगी को देखते हुए इनको भारत में लाने और बेचने पर प्रतिबंध तीन महीने और बढ़ा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने जारी एक अधिसूचना में बताया कि यह प्रतिबंध बुधवार से प्रभावी होगा। सरकार ने चीन से आने वाले दूध एवं दुग्ध उत्पादों में मेलामाइन की मौजूदगी को देखते हुए 24 अक्टूबर 2008 को पहली बार प्रतिबंध लगाया गया था जिसे बार बार बढ़ाया गया है। इन उत्पादों पर पिछली बार प्रतिबंध 24 दिसंबर 2018 को लगाया गया था जो 23 अप्रैल को समाप्त हो गया। नया प्रतिबंध अगले छह महीने तक प्रभावी होगा।
सभी बंदरगाहों पर मेलामाइन की जांच करने वाली मशीनें लगाने की सिफारिश
मंत्रालय ने बताया है कि खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने पांच अप्रैल को संबंधित विभाग और मंत्रालय के साथ एक बैठक की थी जिसमें चीन से आयातित दूध एवं दुग्ध उत्पादों पर प्रतिबंध अगले छह महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सभी बंदरगाहों पर मेलामाइन की जांच करने वाली मशीनें लगाने तक प्रतिबंध जारी रखने की सिफारिश की गई है। विदेश व्यापार महानिदेशालय के अनुसार सिफारिशों के अनुरुप चीन के दूध एवं दुग्ध उत्पाद जैसे चॉकलेट, कैंडी और दूध के मिश्रण से बनने वाले उत्पादों को भारत में लाना और उनकी बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें