चीन ने शेनझोउ 12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया

Spacecraft Shenzhou 12

बीजिंग (एजेंसी)। चीन ने वीरवार को लॉग मार्च 2एफ रॉकेट के जरिए शेनझोउ 12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया। इस प्रक्षेपण को चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने प्रसारित किया। शेनझोउ 12 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण तियानगोंग अंतरिक्ष स्टेशन से किया गया। यान में तीन अंतरिक्ष यात्री सवार हैं। चीन के गांसु प्रांत के जिउक्वान अंतरिक्ष केंद्र से इस यान को प्रक्षेपित किया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।