चीन: किंडरगार्टेन में विस्फोट, आठ की मौत

China, Blast, Kindergarten, 8 killed, Injured

दो लोग घटनास्थल पर ही मारे गये और छह लोगों की इलाज के दौरान मौत

बीजिंग: चीन के जियांगसु प्रांत में एक किंडरगार्टेन में कल हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है और 65 लोग घायल हुए हैं।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि तटीय प्रांत जियांगसु के शुझू में एक किंडरगार्टेन के प्रवेश द्वार के पास शाम करीब पांच बजे हुए विस्फोट में आठ लोग मारे गये। विस्फोट के समय कई अभिभावक अपने बच्चों को लेने आए हुए थे।

लिस ने प्रथमदृष्टया जांच में इसे आपराधिक घटना करार दिया था और इस संबंध में एक संदिग्ध को पकड़े जाने की भी पुष्टि की थी। विस्फोट में दो लोग घटनास्थल पर ही मारे गये और छह लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

विस्फोट में 65 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में से आठ की हालत नाजुक बनी हुई है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। संदेह जताया जा रहा है गैस के एक कनस्तर में विस्फोट से यह हादसा हुआ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।