कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चीन और अमेरिका परस्पर सहयोग करें: कुई

coronavirus

 दुनिया भर की आठ अरब आबादी का हित दांव पर (Coronavirus)

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में चीन के राजदूत कुई टियांकाई ने कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका को राजनीतिक वैमनस्य भुलाकर परस्पर सहयोग करने की अपील की है। कुई ने कहा, ‘चीन और अमेरिका विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और इन दोनों को वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के निदान के लिए परस्पर सहयोग करना चाहिए क्योंकि इस समय चीन और अमेरिका की एक अरब 70 करोड़ आबादी तथा दुनिया भर की आठ अरब आबादी का हित दांव पर है। उन्होंने कहा, ‘बीमारी सीमाएं नहीं पहचानती। (Coronavirus) अप्रत्याशित महामारी ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि मानवता कितनी संवेदनशील है और मुश्किलों का सामना करने के समय एक-दूसरे की सहायता करना कितना अनिवार्य है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इटली के लिए उड़ानें रद्द

  • इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने अपनी उड़ानें रद्द करना शुरू कर दिया है।
  • कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये उत्तरी इटली के लिये अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
  • एक दिन पहले ब्रिटिश एयरवेज और विज एयर ने इटली के लिये अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी।
  • सभी तीन एयरलाइनों ने कहा कि उन्होंने यात्रियों की कमी होने के कारण यह निर्णय लिया है।
  • इजी जेट और ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उत्तरी इटली के हवाई अड्डों के लिए उनकी उड़ानें निलंबित रहेगी।
  • एयर ने कहा कि वह 11 मार्च से तीन सप्ताह के लिए इटली की अपनी दो तिहाई उड़ानें निलंबित रहेगी।
  • बेल्जियम की ब्रसेल्स एयरलाइंस और स्पेन की इबेरिया ने अपने उड़ान कार्यक्रम में कटौती की है।
  • इजरायल की एल अल ने इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला देते हुए अपनी उड़ानें रद्द कर दी थी।

द. कोरिया में कोरोना के 594 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2931 हुई

दक्षिण कोरिया में जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और देश में 594 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2931 हो गयी है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 16 पर पहुंच गयी है। कोरियाई रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2931 है तथा मृतकों की संख्या भी बढ़कर 16 हो गयी है। केसीडीसी रोजाना दो बार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे (Coronavirus) से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है। देश में यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देनजर सरकार ने रविवार को चेतावनी स्तर को ‘आॅरेंज’ से बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।