दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में काफी मांग बढ़ी | Steel Exports
नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकारी क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि कोरोना महामारी ने हमारे लिए अवसर के नएद्वार खोल दिए हैं तथा चीन और कई अन्य देशों को इस्पात निर्यात की न केवल संभावनायें बढ़ी हैं बल्कि आर्डर मिलने भी शुरू हो गएहैं। चौधरी ने कोरोना महामारी की चुनौती और अवसर के बारे में बताया कि इस संक्रमण ने चीन, दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों तथा अफ्रीकी देशों को इस्पात निर्यात की संभावनायें बढ़ी हैं तथा आर्डर आने भी शुरू हो गएहैं। उन्होंने कहा, ‘किसे पता था कि कोविड-19 महामारी से जूझ रहे चीन में अचानक स्टील की मांग में इतनी तेजी आ जाएगी कि हम उसे इस्पात निर्यात करेंगे। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और अफ्रीका से भी काफी मांग आ रही है।
कोरोना से उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए हम तैयार
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के प्रमुख स्टील उत्पादक देशों में उत्पादन बंद हैं या फिर वे अपनी क्षमता से बहुत कम उत्पादन कर रहे हैं तो निश्चित ही यह हमारे लिए अवसर है क्योंकि हमने पूरी योजना और सुरक्षा इंतजामों के साथ इस्पात उत्पादन को जारी रखा। इन देशों से हमने मई महीने तक पांच लाख टन से अधिक के निर्यात का आर्डर बुक किया है और मई के अंत तक करीब दो लाख टन आर्डर की सप्लाई भी पूरी की जा चुकी है। नेपाल हमारा व्यापार साझीदार है, वहां से भी आर्डर आने शुरू हो गएहैं। कोरोना से उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए हम पूरी तैयार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।