BRICS Summit: चीन ने इतने अरसे बाद फिर कहा…‘‘चीनी-हिन्दी भाई-भाई’’

BRICS Summit
BRICS Summit: चीन ने इतने अरसे बाद फिर कहा...‘‘चीनी-हिन्दी भाई-भाई’’

पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध खत्म करने को भारत के साथ समझौते को राजी

लद्दाख (एजेंसी)। चीन आज 22 अक्तूबर को पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध खत्म करने के लिए भारत के साथ एक समझौते के लिए तैयार हो गया है।, इस बात की पुष्टि चीन द्वारा एक मीडिया रिपोर्ट में की गई है। BRICS Summit

रिपोर्ट में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान के हवाले से बताया गया ‘‘हाल के समय में, चीन और भारत चीन-भारत सीमा से संबंधित मुद्दों पर कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से निकट संपर्क में हैं, और चीन भारत के साथ हाथ मिलाना चाहता है। अब दोनों पक्ष प्रासंगिक मामलों पर एक समाधान पर पहुँच गए हैं, जिसकी चीन बहुत प्रशंसा करता है। आगे बढ़ते हुए, चीन इन प्रस्तावों को लागू करने के लिए भारत के साथ काम करेगा।’’ रिपोर्ट में जियान ने दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते की कोई विशेष जानकारी या विवरण साझा नहीं किया है।

रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक में प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अगर कुछ भी सामने आता है तो हम आपको अपडेट रखेंगे।’’ 21 अक्तूबर को भारत ने कहा कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त करने के लिए चीन के साथ समझौता कर लिया है। जून 2020 से दोनों सेनाओं के बीच चार साल से अधिक समय तक चले सैन्य गतिरोध के बाद इस खबर को ‘बड़ी सफलता’ के रूप में देखा गया। BRICS Summit

US Presidential Poll 2024: अमेरिकी चुनावों का शेयर बाजार पर पड़ने वाले असर को लेकर ब्लैकरॉक के सीईओ न…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here