चीन ने भारत को दी धमकी, संयम हमारी बॉटम लाइन है, भारत इसे कमजोरी न समझे

China Border Dispute

बीजिंग: चीन ने भारत को धमकी दी है कि अभी तक बॉर्डर मसले पर उसने सद्भावना ही दिखाई है। (Sikkim Dispute) लेकिन ये संयम हमारी बॉटम लाइन है, भारत इसे कमजोरी न समझे। चीन का ये बयान गुरुवार रात आया है। इससे पहले सुषमा स्वराज ने कहा था कि दोनों देशों के बीच अच्छे बाइलेट्रल रिलेशन उसी स्थिति में रह सकते हैं जब सीमा पर शांति कायम रहे।

क्या है डोकलाम विवाद? | Sikkim Dispute

  • ये विवाद 16 जून को तब शुरू हुआ था, जब इंडियन ट्रूप्स ने डोकलाम एरिया में चीन के सैनिकों को सड़क बनाने से रोक दिया था।
  • हालांकि चीन का कहना है कि वह अपने इलाके में सड़क बना रहा है।
  • इस एरिया का भारत में नाम डोका ला है जबकि भूटान में इसे डोकलाम कहा जाता है।
  • चीन दावा करता है कि ये उसके डोंगलांग रीजन का हिस्सा है।
  • भारत-चीन का जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक 3488 km लंबा बॉर्डर है।
  • इसका 220 km हिस्सा सिक्किम में आता है।

बिना शर्त पीछे हटने से भारत का इनकार | Sikkim Dispute

  • भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं बिना शर्त वापस बुलाने की चीन की मांग ठुकरा दी है।
  • चीन के सरकारी न्यूज पेपर पीपुल्स डेली के एक रिपोर्टर के सवाल पर इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन गोपाल बागले ने ये जवाब दिया।
  • बागले ने कहा हमने डोकलाम मसले पर अपना नजरिया और रास्ता खोजने के तरीके को चीन के सामने साफ कर दिया है।
  • सीमा के मसले को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच पहले से एक सिस्टम बना हुआ है
  • मौजूदा विवाद को लेकर भी हमें उसी दिशा में आगे बढ़ना होगा।
  • इंटरनेशनल कम्युनिटी ने इस बात का सपोर्ट किया है कि इस मुद्दे का हल बातचीत से होना चाहिए।
  • हमने इंटरनेशनल लेवल पर अपने नजरिए को साफ कर दिया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।