ज्यूरिख (एजेंसी)। सर्बिया को घरेलू मैदान पर चिली के हाथों 0-1 से चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी है जबकि फीफा विश्वकप के अन्य अभ्यास मैच में मोरक्को ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराकर प्रभावित किया। रुस में 14 जून से शुरु होने वाले फुटबाल विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी इटली और हॉलैंड ने भी तुरिन में 1-1 से ड्रॉ खेला। सर्बिया विश्वकप ग्रुप में ब्राजील, कोस्टा रिका और स्विटजरलैंड के साथ है।
मैच में हालांकि उसका प्रदर्शन प्रभावित करने वाला नहीं रहा और चिली के लिए मैच के 89वें मिनट में गुइलेर्माे मारिपान ने मैच विजयी गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। विश्वकप ग्रुप बी में शामिल मोरक्को और स्लोवाकिया के बीच हुए मैच में हालांकि मोरक्कन टीम ने बेहतरीन पास से प्रभावित किया और मैच जीतने के साथ अपने अपराजेय क्रम को 11 तक पहुंचा दिया। मैच के 59वें मिनट में जांस ग्रेगस ने गोल से स्लोवाकिया को 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन मोरक्को ने 10 मिनट बाद ही अयुब काबी और यूनुस बेलहांडा के गोल की बदौलत मैच में वापसी कर जीत अपने नाम कर ली।