तेज सर्दी के मद्देनजर जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान व तेज सर्दी को देखते हुए जिले के स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है। छुट्टी 15 जनवरी तक बढ़ाई गई है। स्कूली बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों की भी छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जिला कलक्टर कानाराम की ओर से सोमवार को आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान एवं वर्तमान में जारी शीतलहर के दृष्टिगत रखते हुए 14 जनवरी से 15 जनवरी तक जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीतलहर एवं ठंड के प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना एवं विद्यालय समय में परिवर्तन अति आवश्यक है। School Holiday
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा एवं प्रबंधन आपदा प्रधिकरण, हनुमानगढ़ अध्यक्ष कानाराम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हनुमानगढ़ जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा सहित कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 14 जनवरी से 15 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया है। उक्त अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।
आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों की भी छुट्टी, शिक्षण समय में भी किया परिवर्तन
इसके अतिरिक्त सभी मदरसों, आगंनबाड़ी केन्द्रों, पूर्व प्राथमिक तथा कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण समय आगामी आदेशों तक सुबह 10.30 से अपराह्न 3.30 बजे तक रहेगा। यह आदेश परीक्षाओं के संबंध में लागू नहीं होगा। जिला कलक्टर ने जिले के सभी संस्था प्रधानों को इन आदेशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। School Holiday
CM Rojgar Utsav: नियुक्ति पत्र पाकर ख़ुशी से गदगद हुए कर्मयोगी, कहा-सरकार के तहेदिल से आभारी!