कोटा में नहीं थम रही बच्चों की मौतें

Jk Lone Hospital

आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 110 ( Jk Lone Hospital)

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के कोटा में जे.के. लोन अस्पताल में ( Jk Lone Hospital) बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं जोधपुर, बीकानेर एवं बाड़मेर के अस्पतालों में भी बच्चों की मौत हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा के जे.के. लोन अस्पताल में तीन और बच्चों के दम तोड़ देने से वहां गत 35 दिनों में मृतक बच्चों की संख्या करीब 110 पहुंच गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिला जोधपुर में सरकारी अस्पतालों में गत दिसम्बर में 146 बच्चों की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है, जबकि बीकानेर के सरकारी अस्पताल में 162 बच्चे दम तोड़ चुके हैं।

इसी तरह बाड़मेर अस्पताल में भी गत दिसम्बर में 29 बच्चों की मृत्यु हुई। बाड़मेर अस्पताल के आईसीयू में गत वर्ष जनवरी से दिसंबर तक 2966 बच्चे भर्ती हुए, इनमें 202 बच्चों की मौत हो गई। गत दिसंबर में 620 भर्ती बच्चों में 29 बच्चों ने दम तोड़ा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।