सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

Mirapur News
Mirapur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में बाल दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इस दिन का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करना है। Mirapur News

स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर निबंध, कविता, और चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसके अलावा स्कूल में विभिन्न खेल और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने इस दिन को बहुत उत्साह और खुशी के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को उपहार वितरित किए और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का वादा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल स्टॉफ का सहयोग रहा। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– बाल दिवस पर शिखर शिक्षा सदन में कार्यक्रम आयोजित