प्रधानाचार्या, शिक्षकों व बच्चों ने चाचा नेहरू को अर्पित की श्रद्धांजलि
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय की प्रधानाचार्या व अन्य शिक्षकों ने पं. नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए फूल मालाएं अर्पित की व सुश्री पूनम अरोड़ा ने उनके जीवन मूल्यों के बारे में बताया। इसके पश्चात प्रधानाचार्या व अन्य शिक्षकों के द्वारा स्पेशल असेंबली की गई। जिसमें प्रधानाचार्या सुश्री पूनम अरोड़ा ने हेडगर्ल और मिस अमिका ने वॉयस हेडगर्ल अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की भूमिका में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे लघु नाटिका, समूहगान, गिद्दा, डांस आदि के माध्यम से सभी नन्हें-नौनिहालो को हँसी व आनन्द से सराबोर कर दिया।
सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए अलग-अलग गेम्ज की स्टॉल लगाई। बच्चों के इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए उन्हें ऊँट, घोड़े और बैलगाड़ी की सवारी कारवाई गई और अनेक तरह के खेल दिखाए गए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या महोदया ने बच्चों को उनके खेल-कूद, सहपाठ्य गतिविधियों, शैक्षिक योग्यताओं के लिए पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में सभी बच्चों द्वारा गुब्बारे उड़ा कर रंगारंग बाल मेले का हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।