कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमेन ने किया दावा
(Children vaccine)
नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना की तीसरी लेकर को लेकर सरकार मुस्तैद नजर आ रही है। अब जल्द ही 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों को जायडस कैडिला की वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में बनी इस वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। अब जुलाई के आखिरी में या फिर अगस्त में इसे लगाना शुरू किया जा सकता है। कोविड वर्किंग समूह के चेयरमैन डॉक्टर एन.के. अरोड़ा ने यह बात कही है।
जायडस-कैडिला तीसरे फेज का ट्रायल लगभग पूरा कर चुकी है
उन्होंने दावा किया कि तीसरी लहर थोड़ा लेट आएगी। इस बीच हमारे पास टीकाकरण के लिए 6-8 महीनों का समय है। बता दें कि अहमदाबाद की कंपनी जायडस-कैडिला तीसरे फेज का ट्रायल लगभग पूरा कर चुकी है। जल्द ही कंपनी ड्रग कंट्रोलर जनरल आॅफ इंडिया (डीसीजीआई) से इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांग सकती है। अगर जल्द मंजूरी मिल जाती है, तो तीसरी लहर से कुछ राहत मिलेगी। जायडस कैडिला की वैक्सीन की तीन डोजेस लगाई जाएंगी।
ये बोले कोविड वर्किंग ग्रुप चेयरमैन
-
-आईसीएमआर की स्टडी के अनुसार थोड़ी देर से आएगी कोरोना की तीसरी लहर
-
टीकाकरण के लिए 6-8 महीनों का समय
-
रोजाना एक करोड़ टीके लगाने का रहेगा लक्ष्य
-
तीन डोज में लगेगी जाय़डस कैडिला की वैक्सीन
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।