चाइल्ड म्यूचुअल फंड : 25 की उम्र में बच्चे बन जाएंगे करोड़पति

Raise Funds For Education

कई म्यूचुअल फंड कंपनियां बच्चों के लिए विशेष योजनाएं चलाती हैं। इन स्कीम ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। यदि इन म्यूचुअल फंड स्कीम का बच्चों के लिए सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो उनके नौकरी लायक होने के पहले ही करोड़पति बनाया जा सकता है। बच्चों के लिए विशेष इन म्यूचअल फंड स्कीमों पर यदि नजर डालें तो एक साल में 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है, वहीं पांच साल में औसतन 15 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन म्यूचुअल फंड स्कीमों ने लम्बे समय में औसतन साल में 15 फीसद तक का रिटर्न दिया है।

ऐसे में यदि मान लिया जाए कि 12 फीसदी ही रिटर्न औसतन हर साल मिलेगा तो बच्चे नौकरी मिलने की उम्र यानी 25 साल में आराम से करोड़पति हो जाएंगे। इसके लिए आपको केवल 5000 रुपये महीने (म्यूचुअल फंड सिप) का ही निवेश करना होगा। लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा बालिग (18 साल) होते ही करोड़पति हो जाए, तो आपको हर माह करीब 13000 रुपये का निवेश करें। यह निवेश बच्चे के नाम पर या अपने नाम पर किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि वो कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं, जो बच्चों को करोड़पति बना सकती हैं।

निवेश के लिए पहली म्यूचुअल फंड स्कीम

1. यूटीआई सीसीएफ: निवेश योजना म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक वर्ष में 51.92 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना।
2. टाटा यंग सिटिजन म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक वर्ष में 51.53 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना।
3. एचडीएफसी चिल्ड्रेन गिफ्ट इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल में 41.23 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना।
4. एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक वर्ष में 36.31 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना।
5. एलआईसी एमएफ चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 वर्ष में 32.78 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना।
6. आदित्य बिड़ला सन लाइफ बाल भविष्य योजना म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक वर्ष में 26.02 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना।
7. एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 वर्ष में 23.68 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर रिटर्न की गणना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।