पहले दिन सेंटर झूमियां वाली का रहा दबदबा | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। ब्लॉक दो के सरकारी प्राइमरी स्कूलों (Government Primary School) की दो दिवसीय खेल सरकारी प्राइमरी स्कूल झुमियां वाली में शुरु हुई। जिसमें 8 सेंटर के सेंटर स्तर के प्रथम व द्वितीय रहे खिलाड़ियों ने अपनी कला के जौहर दिखाए। खेलों का शुभारंभ बीपीइओ भाला राम, बीपीइओ-1 अजय छाबड़ा ने किया। मुख्यातिथि के रुप में एसबीआई लाइफ इंश्यूरेंस की हैड ममता ने शिरकत की। Fazilka News
इस मौके पर बीपीइओ भाला राम ने बच्चों को अनुशासन में रहकर खेलों में भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल का मतलब जीत या हार नहीं बल्कि खेल की भावना से खेलना व बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। मैडम ममता ने खेलों के अच्छे प्रबंधन के लिए जहां सीएचटी महावीर टांक की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि अगर शुरुआत में बच्चे खेलों में हिस्सा लेंगे तो आगे चलकर अच्छे खिलाड़ी बनेंगे व सामाजिक बुराइयों से बचे रहेंगे। उन्होंने सभी विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी अपनी तरफ से देने की घोषणा की।
पहले दिन की खेलों में लड़कियों की कबड्डी में झूमियां वाली सेंटर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया जबकि सेंटर नंबर एक की टीम दूसरे स्थान पर रही। लड़के व लड़कियों रिले रेस में भी झूमियां वाली सेंटर की टीम विजयी रही। जबकि लड़कियों में दूसरा स्थान गोबिंदगढ़ सेंटर व लड़कों में माहूआना बोदला की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। लंबी छलंग में बुर्ज हनुमानगढ़ सेंटर पहले, व गोबिंद सेंटर का खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहा। Fazilka News
इसके अलावा 200 मीटर दौड़ में सेंटर नंबर एक छोटन सूरज नगरी ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि दूसरे स्थान पर अरनीवाला का अनमोल रहा। 100 मीटर दोड़ में माअूआना सेंटर के खिलाड़ी पहले व दूसरे स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में झूमियां वाली की टीम पहले व गोबिंदगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा पहले दिन में लड़कियों की खो-खो व लड़के के सर्कल स्टाइल के मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर सभी सेंटरों के सीएचटी व स्कूलोंं के अध्यापक मौजूद थे। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Breaking News: हिमाचल के मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती