दिल्ली में आयोजित भारत सम्राट किंग आफ द रिंग चैम्पियनशिप में यूपी के बच्चों ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन…

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: दिल्ली में आयोजित भारत सम्राट किंग आफ द रिंग चैम्पियनशिप में यूपी के बच्चों ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन...

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 29 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई, भारत सम्राट किंग आफ द रिंग चैम्पियनशिप में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के चार और उत्तराखण्ड के दो खिलाड़ियों ने श्री सूर्यदेव इंटरनैशनल एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड एजूकेशन संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए, तीन गोल्ड मेडल और तीन सिल्वर मेडल जीतकर अपने अपने प्रदेश व माता पिता के साथ साथ अपने मार्शल गुरु कोच मनोज कुमार का नाम सम्पूर्ण भारतवर्ष में रोशन कर दिया। Muzaffarnagar News

आपको बता दे कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में दिल्ली,उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड , बिहार, राजस्थान, मुंबई, पंजाब, हरियाणा लगभग एक दर्जन राज्यों ने प्रतिभाग किया, जहां भार वर्ग में राखी सूर्यदेव,अमन कश्यप, और प्रहलाद सैनी ने स्वर्ण पदक व कन्हैया कश्यप और उज्जवल ने रजत पदक जीतकर अपने राज्य व जनपद माता पिता, गुरुजनों का नाम रोशन किया। इस दौरान श्री सूर्य देव इंटरनेशनल स्पोर्ट एकेडमी पर खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। Muzaffarnagar News

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मुजफ्फरनगर एडवोकेट यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सन ऑफ कश्यप विकास कुमार एडवोकेट एवं चौधरी मोहित कश्यप एडवोकेट अंबेडकरवादी जिन्होंने श्री सूर्य देव इंटरनेशनल स्पोर्ट एकेडमी एंड एजुकेशन सेंटर के कोच मनोज कुमार का नाम रोशन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर खिताब जीता। उनके सम्मान में माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया साथ ही प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए, उनके मन मनोबल को अपने संबोधन से बढ़ाया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वही एडवोकेट यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सन ऑफ कश्यप विकास कुमार एडवोकेट ने विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा है कि शिष्यों की लगन मेहनत उनके उज्जवल भविष्य का मुकाम तय करती है। मगर इसमें मुख्य श्रेय उनके कोच मनोज मानीनय कुमार को जाता है, जिन्होंने बच्चों को दर्द संकल्प के साथ बनाया कि वह अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए अपने जनपद और राज्य गुरु जन एवं माता-पिता का नाम रोशन करते खिताब जीते।

वही इस खास मौके पर खिताब जीतकर आने वाले बच्चों के सम्मान समारोह में कृष्णपाल कश्यप, प्रवीण कुमार, राहुल धीमान, एडवोकेट सोनू कश्यप,पवन धीमान, नमन काकरान, मुस्कान कश्यप,रिहान, पिंकी सूर्यदेव, अभिषेक कुमार, नेहा कश्यप,, और मीडिया टीम का आभार व्यक्त किया गया साथ ही मनोज कुमार, राहुल विमान,सोनू कश्यप, प्रवीण कुमार, कृष्णपाल, श्री फूलकुमार आदि अनेकों सम्मानित मौजूद रहे जिन्होंने जीत कर आने वाले बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– Weather Update: सर्दी के सितम को लेकर आईएमडी का अलर्ट जारी! इस दिन हो सकती है भारी बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here