नगर निगम के मेयर विमल ठठई ने गली में पहुंचकर बच्चों को किया सम्मानित
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। नानक नगरी गली नंबर 4 के बच्चों ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर गली में सफाई अभियान चलाकर मिसाल पैदा की है। उधर, बच्चों के इस कार्य से प्रभावित होकर नगर निगम के मेयर विमल ठठई बच्चों को सम्मानित करने के लिए गली में पहुंचे व बच्चों को सम्मानित कर उनकी प्रशंसा की। Abohar News
जानकारी के अनुसार सोमवार को छुट्टी होने के कारण गली के सभी बच्चे घरों में थे, जिन्होंने मिलकर गली को साफ बनाने का निर्णय लिया, जिसके बाद किसी बच्चे ने झाड़ू उठाई, तो किसी ने भट्ठल। देखते ही देखते बच्चों ने पूरी गली को न केवल साफ किया, बल्कि पानी से पूरी गली धो डाली। बच्चों के इस कदम की जहां गली निवासियों व अभिभावकों ने प्रशंसा की, वहीं इस बात का पता मेयर को सोशल मीडिया पर वॉयरल वीडियो से चला, तो वह खुद गली में पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को प्रशंसा पत्र दिया व उनकी कार्य की सराहना की। Abohar News
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को इन बच्चों से प्रेरणा लेकर अपने आसपास को स्वच्छ बनाना चाहिए। इस अवसर पर इकबाल सिंह, अश्विनी मिगलानी, करतार सिंह, जसविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, सोनू बुलंदी के अलावा नीतिन ठठई, सिद्धार्थ शर्मा, राजन ठकराल, छवि, नव्या, रुद्रा, विवान, चार्ली, सचिन, प्रियांशु, दिपांशु, खुशी, आदिल, आरव, अवि, हेजल, कोहिनूर, सरगुन, निधि शर्मा, ओंकर ठठई आदि उपस्थित थे। इस दौरान मोहल्लावासियों की ओर से बच्चों के लिए जलपान का आयोजन किया गया। Abohar News
यह भी पढ़ें:– डीसीएम मिल के पास पीएनबी एटीएम केबिन में लगी आग