Punjab School Holiday: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के स्कूली बच्चों के लिए मार्च के महीने में छुट्टियों को लेकर खुशखबरी आई है। इस खुशखबरी के तहत मार्च महीने की छुट्टियों की सूची जारी की गई है। 31 दिन के इस मार्च महीने में 5 रविवार और 4 सरकारी छुट्टियों को मिलाकर कुल 9 छुट्टियाँ मिलेंगी, जिनमें से दो आरक्षित छुट्टियां हैं जबकि एक सरकारी छुट्टी रविवार को पड़ रही है। होली का त्यौहार शुक्रवार 14 मार्च को आ रहा है, जिसके कारण सरकारी छुट्टी रहेगा तथा इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस 23 मार्च रविवार को मनाया जाएगा। School Holiday
इतना ही नहीं ईद-उल-फितर का त्यौहार सोमवार, 31 मार्च को आ रहा है, जिसके कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस बीच, शनिवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की छुट्टी आ रही है, जिसके चलते पूरे पंजाब में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त, होला मोहल्ला शनिवार, 15 मार्च को है। पंजाब में 8 मार्च और 15 मार्च को आरक्षित अवकाश घोषित किया गया है। यहां यह बताना भी जरूरी है कि मार्च महीने में जहां 5 रविवार हैं, वहीं 5 शनिवार भी हैं। राज्य में कई स्कूल शनिवार को भी बंद रहते हैं। School Holiday