Government Holiday: पंजाब Government ने इस दिन सरकारी छुट्टी का किया ऐलान

Holiday
Holiday: आज बैंक अवकाश है? जानें पूरी डिटेल्स

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Government Holiday: पंजाब सरकार ने जैन समाज के महापर्व ‘संवत्सरी’ के अवसर पर 19 सितंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित कर दिया है। संवत्सरी पर प्रतिबंधित अवकाश करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है। पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा सलिल जैन ने रविवार को बताया कि प्रतिबंधित अवकाश अनुसार राज्य कर्मचारी अपनी इच्छा से साल में दो दिन राज्य की प्रतिबंधित अवकाश की सूची से यह अवकाश ले कर अपने धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकता है। इससे पहले कभी भी पंजाब में संवत्सरी पर कोई भी प्रतिबंधित अवकाश नहीं था। School Holiday

यह पर्व जैन समाज का सबसे बड़ा महापर्व है जो कि पूरे विश्व में जैन समाज द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। जैन धर्म में अष्ट दिवसीय पर्यूषण की साधना संपन्न होती है और इसी का अंतिम दिवस ‘संवत्सरी पर्व’ के नाम से जाना जाता है। इस दिन जैन धर्मावलंबी तपस्या, अहिंसा, क्षमा और मैत्री की आराधना के साथ इस दिवस को मनाते है।

डॉ. सलिल जैन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन को पत्र लिखकर प्रतिबंधित अवकाश की मांग की थी। पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ. इमानुएल नाहर की अध्यक्षता में हुई आयोग की मीटिंग में इस छुट्टी के लिए प्रस्ताव पास करके पंजाब सरकार को पत्र भेजा गया था। पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए इस पर्व पर प्रतिबंधित छुट्टी घोषित कर दी है और इस घोषणा के साथ यह प्रतिबंधित छुट्टी करने वाला पहला राज्य बन गया है। गुजरात में इस पर्व पर पूरी छुट्टी होती है।