बच्चों के मामले में हो जाएं सावधान ! रखें छोटे बच्चों का हमेशा ध्यान

Minor Girl missing

सावधान ! अपने बच्चों को संभालें, घर के बाहर से गायब हो रहे बच्चे

  • पानीपत: एक बार फिर घर के बाहर से 2 साल की बच्ची लापता, सीसीटीवी में महिला संग जाती दिखी

पानीपत। (सच कहूँ न्यूज) जहां एक ओर पुलिस साढ़े तीन महीने पहले विकास नगर (Panipat News) से लापता 2 साल की बच्ची का आज तक पता नहीं लगा पाई। वहीं अब बुधवार दोपहर बाद एक बजे 4 साल की बच्ची हरिनगर के घर के बाहर से खेलती हुई लापता हो गई है। बच्ची के परिजनों ने बच्ची को हर जगह ढूंढा पर बच्ची का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन थाने पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 से ज्यादा स्थानों पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक कैमरे में बच्ची अकेले ही दिखी।

यह भी पढ़ें:– चौपटा खंड के 14 विद्यालयों के मुखियाओ और 11 स्टार अध्यापकों को किया सम्मानित किया

पुलिस ने घटना के संबंध में कहा है कि उन्हें बच्ची को महिला पर अपहरण करके ले जाने का शक है। पुलिस की तीन टीमें सादी वर्दी में क्षेत्र में बच्ची की तलाश में जुट गई हैं। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी नरेंद्र मलिक का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कुछ इनपुट मिले हैं, जांच-पड़ताल जारी है।

परिजन हैं दो दिनों से भूखे

वहीं, बच्ची का परिवार रातभर से बेटी की तलाश करने में जुटा है, लेकिन बच्ची का कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। 48 घंटे से ज्यादा बीत गए, किसी ने खाना तक नहीं खाया है। (Panipat News) बच्ची के पिता राजू ने बताया कि उसके चार बच्चे हंै, जिनमें सबसे छोटी बेटी 4 साल की खुशी है। बुधवार दोपहर को एक बजे जब उसकी पत्नी घर पर खाना खाने के लिए आई तो उसकी बेटी गली में कई अन्य बच्चों के साथ खेलने लग गई थी। लेकिन कुछ देर बाद उनकी बेटी खेलते खेलते ही अचानक लापता हो गई। दूसरे बच्चे वहीं आसपास खेल रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस आई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और जांच करके चली गई। लेकिन अब तक मेरी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा है।

विकास नगर बच्ची मामले में भी रिजल्ट जीरो

गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2022 को विकास नगर से 2 साल की बच्ची भी घर के बाहर खेलते वक्त गुम हो गई थी। पुलिस ने विकास नगर के सीसीटीवी खंगाले, डॉग स्कवायड की टीम बुलाकर जांच करवाई, लेकिन रिजल्ट आज तक भी जीरो है। मां-बाप भी चौकी-थानों के चक्कर काटकर थक चुके हैं। परिजनों के मुताबिक पुलिस का अभी तक सिर्फ एक ही जवाब है कि कोशिश जारी है।

विगत 3 वर्षो में 1127 बच्चे लापता, 909 का ही सुराग लगा

गौरतलब है कि विगत 3 वर्षो में 1127 बच्चे गुम हुए हैं, जिनमें से 909 का ही सुराग मिल पाया, लेकिन 218 बच्चे अभी भी लापता हैं। 2022 में सबसे ज्यादा 446 बच्चे लापता हुए, जिनमें से 141 का अब तक अता-पता नहीं चल पाया। बच्चों की सेफ्टी को लेकर पानीपत के लोग हमेशा खौफ के साए में जीते हैं, क्योंकि आंखों से औझल होते ही बच्चा गुम हो जाता है।

पुलिस मामला दर्ज करने तक सीमित: आर्य

नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य (Panipat News) ने कहा कि बच्चे गुम होने के मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज करने तक सीमित है। हालांकि इन मामलों में सीसीटीवी फुटेज भी है, इसके बाद भी बच्चियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। इस मामले में बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाए, इससे पहले पुलिस बच्ची ढूंढ दें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।