Kairana खादर क्षेत्र के गांव मंडावर के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय के 415 छात्र-छात्राओं को पिछले पांच दिनों से मध्याह्न भोजन नही मिल रहा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की है। वहीं, विद्यालय प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान पर खाद्य सामग्री उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया है।
सोमवार को क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के कण्डेला मंडल अध्यक्ष फारुख चौधरी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली को एक शिकायती-पत्र भेजा है।
बताया कि उनके गांव में स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पिछले पांच दिनों से मिड-डे मील नही मिल रहा है। जब इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नही पता ग्राम प्रधान से जाकर पूछिए। ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उसने कहा कि स्कूल में बच्चों को ज्यादा संख्या में भेजिये, तभी मिड-डे मील बनेगा। जबकि मिड-डे मील का बच्चों की संख्या से कोई सम्बन्ध नही होता है, जितने बच्चे विद्यालय में उपस्थित है, उतना ही भोजन बना दिया जाता है।
शिकायती-पत्र में बीएसए से मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। वहीं, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा खाद्य सामग्री में इस्तेमाल होने वाले मसाले उपलब्ध नही कराए गए, जिस कारण विद्यालय में पांच दिन तक मिड-डे मील नही बन पाया। उधर, ग्राम प्रधान अब्बास का कहना है कि वह मिड-डे मील की खाद्य सामग्री उपलब्ध करा पाने की स्थिति में नही है। उन्होंने प्रधानाध्यापक से एक अगस्त से खाद्य सामग्री की व्यवस्था स्वयं संभालने के लिए कह दिया था।