School Holiday:हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब में फिर से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कई गांव पानी में डूब गए है और इसी को देखते हुए बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं तरनतारन के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। School Holiday
जानकारी के मुताबिक तरनतारन के जिला मैजिस्ट्रेट बलदीप कौर द्वारा 9 स्कूलों में 23 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. सेनु दुग्गल ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला फाजिल्का के अंतर्गत ब्लॉक गुरुहरसहाय-3, जलालाबाद-1, फाजिल्का-1 और फाजिल्का-2 के विभिन्न स्कूलों को 26 अगस्त 2023 तक के लिए आदेश दिए हैं।
कोलडैम में फंसे 10 लोगों को किया रेस्क्यू | School Holiday
हिमाचल प्रदेश के कोलडैम में फंसे वन विभाग के कर्मचारियों सहित 10 लोगों को नौ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। इस आॅपरेशन के दौरान उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी एनडीआरएफ की टीम के साथ मौजूद रहे। पानी में सिल्ट और लकड़ियां काफी अधिक होने की वजह से यह सभी कर्मचारी नाव सहित डैम साइट में फंस गए और इनकी जान पर बन गई।
इस दौरान रात को ही देर रात इन्हें रेस्क्यू करने के लिए अभियान शुरू किया गया। भारी बारिश की वजह से कोलडैम में काफी मात्रा में लकड़ी आ गई थी। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ कुछ लोग लेकर लकड़ी की जांच करने के लिए गए। इस दौरान डैम में काफी मात्रा में सिल्ट और लकड़ी के बीच इनकी नाव फंस गई। बाद में इन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और साथ ही एनडीआरफ को भी बुलाया गया। एक स्ट्रीमर की मदद से इन लोगों को निकालने की कोशिश देर रात शुरू हुई। तड़के तीन बजे इन सभी लोगों को डैम से निकाल लिया गया। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि बताया कि बारिश और मुश्किल हालात के बीच इन सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने रेस्क्यू टीम की तारीफ की।