बाल सुरक्षा इकाई ने नाबालिग लड़के की शादी रुकवाई, कार्रवाई के निर्देश

Mohali News
Rupnagar News: बाल सुरक्षा इकाई ने नाबालिग लड़के की शादी रुकवाई, कार्रवाई के निर्देश

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर को मिली थी सूचना | Mohali News

  • डॉ. बलजीत कौर ने माता-पिता से कहा, बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप

रूपनगर (सच कहूँ न्यूज)। Rupnagar News: पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर को सूचना मिली कि रूपनगर में एक परिवार द्वारा नाबालिग लड़के की शादी करवाई जा रही है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। Mohali News

कैबिनेट मंत्री ने वीरवार को बताया कि बाल विवाह विरोधी कानून के उल्लंघन से संबंधित जानकारी चाइल्डलाइन के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इसमें कहा गया कि गांव आसपुर कोटा, जिला रूपनगर में 17 वर्षीय नाबालिग लड़के की शादी की जा रही है। कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर जिला बाल सुरक्षा इकाई रूपनगर ने तुरंत कार्रवाई करते हुये बाल विवाह रोकथाम अधिकारी के साथ मिलकर हस्तक्षेप किया। Mohali News

डीसीपीयू और डीएमपीओ की टीम ने गांव आसपुर कोटा के पंचायत सदस्यों, शादी वाले लड़के और लड़की के परिवारों और विवाह स्थल के मालिक को शामिल करते हुए शादी की तैयारियों को रुकवा दिया। मौके पर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये गए। टीम ने लड़के और लड़की को समझाया, जिसके बाद परिवार ने आश्वासन दिया कि लड़का अगले दिन से स्कूल जाएगा।

इस दौरान डॉ. बलजीत कौर ने बच्चों की भलाई सुनिश्चित करने के लिये नागरिकों से अपील की कि वे बाल विवाह से संबंधित घटनाओं की सूचना जिला अधिकारियों को तुरंत दें। उन्होंने माता-पिता से कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। उन्होंने कहा कि बचपन बच्चों के विकास का समय होता है, इसलिये अपने बच्चों का बाल विवाह न करें।

डॉ. बलजीत कौर ने बच्चों की भलाई सुनिश्चित करने के लिये नागरिकों से अपील की कि वे बाल विवाह से संबंधित घटनाओं की सूचना जिला अधिकारियों को तुरंत दें। उन्होंने माता-पिता से कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। Mohali News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान व राज्यपाल गुलाब चंद ने की महोत्सव में शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here