
करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: घरौंडा के फुरलक गांव में एक बच्चे को अगवा कर हाथ व मुंह बांधकर चौपाल के बाथरूम में बंद करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पूरी रात बच्चा बाथरूम में रहता है। अगले दिन जब आंगनवाड़ी वर्कर अपनी ड्यूटी पर आती है तो बच्चे को बाथरूम से बाहर निकालती है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की है। पुलिस की माने तो बच्चा बार-बार अपने ब्यान बदल रहा है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
सोमवार की शाम गांव फुरलक का एक 15 वर्षीय बच्चा प्रवीन पुत्र धर्मबीर संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में मामले की जानकारी घरौंडा पुलिस को दी जाती है। मंगलवार को गांव की कश्यप चौपाल के बाथरूम से बच्चा मिला। कश्यप चौपाल में आंगनवाड़ी चलाई जाती है और आंगनवाड़ी वर्कर को बच्चे के रोने की आवाज सुनी। वर्कर ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो उसे बच्चा मिला। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। बच्चे ने पुलिस को बताया कि दो लोग पीले रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे और उसे गांव से उठा लिया था, उसके बाद उसका हाथ और मुंह बांधकर इस चौपाल के बाथरूम में डाल दिया गया और वह पूरी रात बाथरूम में रहा। Karnal News
आंगनवाड़ी वर्कर निर्मला ने बताया कि दोपहर को छोटे बच्चों ने बाथरूम के बाहर का दरवाजा खोल दिया था। जिसके बाद उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वह बाथरूम में गई तो उसे एक बच्चा रोता हुअा मिला, जिसके हाथ पांव बंधे हुए थे। जब बच्चे से नाम पूछा गया तो उसने अपने दादा रामदास का नाम बताया। जिसके बाद बच्चे को बाथरूम से निकालकर बाहर कुर्सी पर बैठाया। गांव के सरपंच को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर आई है।
घरौंडा थाना से जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जब बच्चे से बात की गई तो उसने बताया कि वह घर से 8 बजे एक दुकान पर समान लेने के लिए गया था और 10 बजे तक गांव में एक दुकान पर था। उसके बाद उसे एक बाइक पर दो नकाबपोश उठाकर ले गए और बाथरूम में बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि हमने दुकान के सीसीटीवी देखे है, उसमें ऐसा कुछ नजर नहीं आया। मामले की जांच जारी है। Karnal News
यह भी पढ़ें:– Fake Note Case: नकली नोट मामले में चार आरोपियों को 10 साल कैद की सजा