Barnala: चार दिन पहले बरनाला से अगवा हुआ बच्चा लुधियाना से बरामद

Barnala News
Barnala News: बच्चा चोर गिरोह के 9 सदस्यों काबू

2 लाख रूपये में बच्चे को बेऔलाद दंपत्ति को बेचने की फिराक में थे अगवाकार

  • अगवा मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: बरनाला में चार दिन पहले अगवा हुआ दो साल का बच्चा पुलिस की मुश्तैदी व मेहनत से सोमवार को वापिस सुरक्षित तरीके से अपने माता-पिता की गोद में आ गया है। पुलिस ने बहुत ही चौकसी से बच्चे को अगवाकारों की पकड़ से बचाया। पुलिस के अनुसार अगवाकार बच्चे को किसी बेऔलाद दंपत्ति को बेचने की फिराक में थे। Barnala News

इस संबंधी जानकारी देते मनदीप सिंह सिद्धू आईपीऐस डीआईजी पटियाला रेंज ने बताया कि बरनाला पुलिस की टीम ने 4 अप्रैल को अगवा हुए वीना देवी व धरविन्द्र कुमार, निवासी मालदा बिन्दरिया, जिला सेखपुरा (बिहार) के रहन वाले प्रवासी जोकि अब अनाज मंडी बरनाला में रह रहे थे, के 2 वर्षीय लड़के अक्षय कुमार (काल्पनिक नाम) को अगवा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अक्षय को सही सलामत बरामद करवा लिया व इस बच्चा चोर गिरोह के 9 सदस्यों को काबू किया।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम | Barnala News

कथित आरोपियों मानव अरोड़ा व दमनप्रीत सिंह 4 अप्रैल 2025 को झुग्गियां अनाज मंडी बरनाला से अक्षय कुमार को अगवा कर ले गए व रास्ते में आरोपी अदित्या उर्फ नन्नी भी इनके साथ शामिल हो गया व आगे बच्चे को गाड़ी में सवार कोहनूर सिंह व दविन्द्र सिंह के हवाले कर दिया, जो उसे रविन्द्र कौर व डॉ. विकास तिवाड़ी के पास सार्थक हैल्थ केयर मुंडिया खुर्द लुधियाना में ले गए।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

मनदीप सिंह सिद्धू आईपीऐस डीआईजी पटियाला रेंज ने बताया कि इस घटना संबंधी थाना सिटी बरनाला में मामला दर्ज हुआ था, पुलिस ने इस संबंधी विभिन्न टीमों का गठन किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी ढंग बरतते इस मामले में 9 कथित आरोपियों को काबू किया, जिनमें दमनप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ फूली, निवासी जंडा वाला रोड घुमियारा वाली गली, अदित्त्या उर्फ नन्नी, निवासी जंडावाला रोड घुमियारा वाली गली, मानव अरोड़ा, निवासी राधा स्वामी, बरनाला, कोहनूर, निवासी ढंडारी कलां, जिला लुधियाना, दविन्दर सिंह, निवासी मॉडल टाऊन खन्ना, रोहित,

निवासी बिहार हाल आबाद रहैन मंडी खन्ना, दसरथ सिंह, निवासी नाबूखेड़ी थाना, सवारस जिला मन्दोसर एमपी, रविन्दर कौर पत्नी रछपाल सिंह, ढंडारी कलां, जिला लुधियाना, डॉ. विकास तिवाड़ी, निवासी दुर्गा कॉलोनी लुधियाना को काबू किया है। उन्होंने बताया कि जांच टीमों ने सांझे तौर पर आॅपरेशन के दौरान कथित आरोपियों दविन्द्र सिंह, रोहत व दसरथ सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस के साथ सांझे आॅपरेशन दौरान नजदीक सुवासरा, जिला मन्दसौर से काबू किया। कथित आरोपियों दमनप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ फूली, अदित्त्या उर्फ नन्नी, मानव अरोड़ा, रविन्दर कौर व डॉक्टर विकास तिवाड़ी को लुधियाना से काबू कर इनके कब्जे से अगवा हुए बच्चे अक्षय कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि प्रारंंभिक जांच दौरान यह बात सामने आई है कि कथित आरोपी रविन्द्र कौर ने कथित आरोपी डॉ. विकास तिवाड़ी द्वारा अगवा किए गए बच्चे अक्षय कुमार को किसी बे-औलाद दंपत्ति को ढूंढकर 2 लाख रूपये में बेचने की साजिश रची थी। कथित आरोपी कोहनूर सिंह, रविन्द्र कौर का बेटा है, ने जेल में उसके साथ रहे कथित आरोपियों अदित्त्या उर्फ नन्नी व दमनप्रीत सिंह उर्फ फूली के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। Barnala News

यह भी पढ़ें:– पत्नी के हत्यारोपी ने थाने मे पहुंचकर किया सरेंडर