मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘माई का लाल’ संबंधी चर्चित बयान के कारण पार्टी को नुकसान हुआ | Lalsingh Arya
भिंड (एजेंसी)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भिंड जिले की गोहद (सुरक्षित) सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं राज्य सरकार के मंत्री लाल सिंह आर्य (Lalsingh Arya) ने मंगलवार को कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी मुद्दा उठने और आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘माई का लाल’ संबंधी चर्चित बयान के कारण पार्टी को नुकसान हुआ है।
आर्य गोहद विधानसभा सीट से तीन दौर की मतगणना के बाद पीछे चल रहे हैं। उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि अधिनियम संबंधी मुद्दे और मुख्यमंत्री के बयान के कारण पार्टी को नुकसान हुआ है और इसका सबसे ज्यादा असर वे भिंड जिले में महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हालाकि वे आगे की मतगणना में आगे निकलकर अंतत: जीत हासिल करेंगे। चौहान ने कथित तौर पर आरक्षण के मुद्दे पर कुछ माह पहले बयान दिया था कि जब तक वे सत्ता में हैं, कोई माई का लाल आरक्षण समाप्त नहीं करवा सकता है। आर्य ने इसी संदर्भ में आज का बयान दिया है। राज्य के इस चंबल अंचल के नागरिक जातिगत आधार पर राजनीति का दंश झेल रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।