मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू, क्या बढ़ेगा लॉकडाउन?

Lockdown , PM-modi

नयी दिल्ली। भारत में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है। अब तक कुल 239 लोगों की मौत हुई है तथा कोरोना वायरस के 642 मरीज (एक प्रवासी समेत) स्वस्थ हो गये हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक है। इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं।

  • इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं।
  • वर्तमान में लागू 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है।
  • बहुत से राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की अपील की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।