Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री की बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा…

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री की बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा...

अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज, राज्य सरकार वहन करेगी 2500 करोड़ रुपए

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब घरेलू व कृषि बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। फ्यूल सरचार्ज की 2500 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। Rajasthan News

मुख्यमंत्री ने गुरूवार को बिडला ऑडिटोरियम में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शुभारंभ समारोह में यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट एवं किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली प्रतिमाह निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी। अब इसका दायरा और बढ़ाते हुए समस्त घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए फ्यूल सरचार्ज समाप्त करने की घोषणा की गई है। Ashok Gehlot

यह भी पढ़ें:– Har Ghar Tiranga : 13 से 15 अगस्त के मध्य आवासों, कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं