अमेरिकी मूल के लोगों से फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करते थे ठगी (Raid)
-
लैपटॉप, 1 हार्ड डिस्क और 1 लाख 90 हजार कैश बरामद
सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बुधवार को छापेमारी करके एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान खुलासा हुआ कि सोशल सिक्योरिटी के नाम पर धोखाधड़ी करके अमेरिकी मूल के लोगों से इस कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी की जाती थी। मौके पर कई लोगों को काबू किया गया। (Raid) मौके पर एक लैपटॉप, 1 हार्ड डिस्क और 1 लाख 90 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की टीम को सूचना मिलती थी कि अंसल कारपोरेट प्लाजा टावर पालम विहार की पहली मंजिल पर मेडिसिन ग्लोबल इंफोटेक प्रा. लि. द्वारा अवैध तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है।
6 लड़के और 3 लड़कियां अंग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर कर रहे थे बात
वहां से अमेरिका के लोगों को सोशल सिक्योरिटी नंबर के माध्यम से धोखाधड़ी करके ठगी की जाती थी। इस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी व कानून की सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए एक रेडिंग टीम गठित की।
- इस टीम ने अंसल प्लाजा में संबंधित ठिकाने पर छापा मारा।
- इस दौरान वहां पाया कि 6 लड़के और 3 लड़कियां अंग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे ।
- सभी के सामने कम्पयूटर सिस्टम रखे हुए थे।
पुलिस टीम द्वारा फोटो व बनाई गई वीडियो
टीम ने मौके से अक्षय दलाल पुत्र महिंद्र दलाल निवासी मध्यप्रदेश, नगंगीनलिये हंगल निवासी मणिपुर, सिमिनलाल टूथनग वासी मणिपुर, स्कूयुर निवासी मणिपुर, विकटो अचूमी निवासी मणिपुर, इम्नलोंग निवासी नागालैंड, मंगचा बैठे निवासी मणिपुर को हिरासत में लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध थाना में केस दर्ज कराया गया है। अवैध कॉल सेंटर मालिक से जब कॉल सेन्टर से सम्बन्धित जरूरी कागजात, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डीओटी लाईसेंस, पेमेंट आदि की जानकारी मांगी गई। इस पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
जनवरी 2021 से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर
- आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मेडिसिन ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी कंपनी में कॉल सेंटर शुरू किया हुआ था।
- इस कॉल सेंटर को ये जनवरी-2021 से चला रहे हैं।
- कॉल सेन्टर पर अमेरिका के लोगों को सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर उनसे ठगी करते हैं।
- आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि 2 साल पहले वह गुरुग्राम में कॉल सेन्टरों पर नौकरी कर चुका है।
- नौकरी के दौरान ही उसने अपना कॉल सेंटर शुरू करके अधिक रुपये कमाने का आइडिया आया।
- तब से ये अमेरिकी लोगों को टारगेट करके उनके साथ ठगी कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।