हरियाणा सिविल सर्विस रूल 7 के तहत कार्रवाई के भी निर्देश
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने जमीन की खेवट में जानबूझकर देरी करने के एक मामले में हिसार की उप तहसील के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा सिविल सर्विस रूल 7 के तहत विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी भुपेश्वर दयाल ने बताया कि सीएम विंडो पर वर्ष 2022 में हिसार के गांव गामड़ा के प्रेमजीत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पिता महावीर व अन्य परिवार की जमीन की जमाबंदी 9 हिस्सों में 7 जुड़ी हुई है। Hisar News
जिसकी वजह से जमीन से संबंधित कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उप तहसील खेड़ी जालब में जमीन की खेवट अलग करने वाले अनुरोध किया गया था लेकिन लाइव तहसीलदार जानबूझकर उनके काम को अटका रहा था। मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य भुपेश्वर दयाल ने बताया कि इस शिकायत पर नायब तहसीलदार ने 31 जनवरी 2023 को पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड की रिपोर्ट के अनुसार हलका कानूनगो से नक्शा प्राप्त होने उपरांत फाइल का फैसला कर देने की बात कही गई। Hisar News
लेकिन मुख्यमंत्री शिकायत निवारण सेल ने 2 फरवरी 2023 को नायब तहसीलदार को आदेशित किया कि कानूनगो शीघ्र नक्शा प्रस्तुत करने के लिए कहा जाए और इस मामले में आगामी कार्रवाई भी करते हुए रिपोर्ट अपलोड की जाए। लेकिन नायब तहसीलदार ने इन निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए बिना कोई कार्रवाई की 16 अप्रैल 2023 को पुरानी रिपोर्ट ही दोबारा पोर्टल पर अपलोड कर दी। इस बात का संज्ञान मुख्यमंत्री की नॉलेज में आने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को सस्पेंड करते हुए सर्विस अंडर 7 की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। Hisar News