डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जरूरतमंदों को राशन और दवा सहित कई तरह से की थी मदद (Chief Minister)
सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। कोरोना काल में (Chief Minister) डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, गुरुग्राम द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सराहना की है। उन्होंने यहां साध-संगत के नाम पत्र भेज कर संगत के कार्यों एवं सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पूरे विश्व में कोविड19 महामारी एक अभूतपूर्व संकट के रूप में उभर कर आई है, जिससे निपटने में हरियाणा सरकार को अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग अविस्मरणीय सहयोग मिला।
संस्थाओं ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों, विशेषकर प्रवासी मजदूरों को राशन, भोजन, दवाइयां, फेस मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने के अलावा कोविड पीड़ितों के लिए आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध करवा कर एवं सामाजिक दूरी के बारे में जागरुक करके मानव सेवा का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके अलावा संस्थाओं ने सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए लगाए गए राहत कैंपों के संचालन में भी भरपूर सहयोग दिया। इन्हीं संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में इस महामारी से बेहतरीन ढंग से निपट रहा है। मैं आपकी संस्था द्वारा खुले मन से दिए गए सहयोग एवं सेवाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप भविष्य में भी समाज कल्याण में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।