Cm Nayab Saini Hisar Visit: हिसार में मुख्यमंत्री नायब सैनी का दूसरा दौरा जल्द! इस ऐतिहासिक धरोहर का करेंगे उद्घाटन

Hisar News
Cm Nayab Saini Hisar Visit: हिसार में मुख्यमंत्री नायब सैनी का दूसरा दौरा जल्द! इस ऐतिहासिक धरोहर का करेंगे उद्घाटन

Cm Nayab Saini Hisar Visit: हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार में मुख्यमंत्री नायब सैनी 25 मार्च को आएंगे। अग्रोहा में मुख्यमंत्री नायब सैनी का ये दूसरा दौरा होगा। अग्रोहा में सीएम सैनी इतिहास की धरोहर प्राचीन टीले की खुदाई का उद्घाटन करेंगे। सीएम के इस दौरे को लेकर हरियाणा के पुरातत्व व हिसार के अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान ग्रेटर नोएडा के 15 छात्रों का एक दल खुदाई के दौरान अध्ययन करेगा। 25 मार्च से खुदाई का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। Hisar News

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:

वहीं, ग्रेटर नोएडा संस्थान के विद्यार्थी शोध करेंगे। अग्रोहा स्थल के विकसित होने से न केवल आस्था का यह केंद्र विश्व में अपनी पहचान बनाएगा, बल्कि पर्यटन के रूप में भी विख्यात होगा। जहां टीले से निकलने वाली वस्तुओं व सामग्री के लिए म्यूजियम की जगह का टीले से करीब 1 किमी दूर नेशनल हाईवे अग्रविभूति स्मारक के पास करीब 7 एकड़ जमीन म्यूजियम के चयन के लिए प्रस्तावित है।

खुदाई में मिले मिट्टी के बर्तन’:

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गढ़ ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पिछले बुधवार से शुरू हुई टीले की खुदाई में कई प्राचीन वस्तुएं मिली हैं, इनमें मिट्टी के खिलौने, कुल्हड़, ढक्कन, छोटे गोल बर्तन और मिट्टी के मनके शामिल हैं। साथ ही सिलबट्टे भी इस खुदाई के दौरान प्राप्त हुए हैं।

‘शोध के लिए भेजे गए मिट्टी के बर्तन’

उन्होंने बताया कि खुदाई में मिले इन बर्तनों को शोध के लिए भेजा गया है। वहीं, पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य की अगुवाई में 15 सदस्यों की टीम ने अग्रोहा टीले की खुदाई का कार्य 12 मार्च से शुरू किया था। खुदाई में मिले प्राचीन अवशेषों को शोध के लिए भेजा जाएगा. भट्टाचार्य ने बताया पुरास्थल पर तीन अलग-अलग ट्रेंच बनाकर खुदाई की गई। Hisar News

Earth Heatwave: भारत में इस बार अधिक भयानक होगा गर्मी का रूप! तपेगी धरती, जलेंगे लोग