मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोनीपत को देने जा रहे बड़ी सौगात

Sonipat
Sonipat

Sonipat (Ajit Ram Bansal  )  राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या-44 स्थित भारतीय अंतर्राष्टï्रीय बागवानी मंडी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 11 जून को आगमन के दृष्टिïगत कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से सांसद रमेश कौशिक ने विभागीय अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधीर राजपाल तथा विधायक निर्मल चौधरी के साथ मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि करीब 2600 करोड़ के कार्य मंडी में करवाये जायेंगे, जिनका शुभारंभ मुख्यमंत्री (manohar lal khattar) अपने कर-कमलोंं से करेंगे।

मंडी निरीक्षण के दौरान सांसद कौशिक ने कहा कि नये कार्यों को पूर्ण करने की समयावधि दो वर्ष की रखी है, किंतु प्रयास किया जाएगा कि निर्धारित समय से पहले ही सभी कार्य पूर्ण हो जायें। इससे किसानों को और आम जनमानस को विशेष लाभ मिलेगा। रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। साथ ही किसानों को भी अपनी सब्जियोंं की बिक्री के लिए निकटतम स्थान प्राप्त होगा। इसके लिए टेंडर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर एक जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय व प्रांतीय मंत्री शामिल होंगे।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने मंडी का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिïगत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ जनसभा के आयोजन के तहत तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने हर प्रकार की तैयारियों के लिए निर्देश दिए। इस संदर्भ में उन्होंने सांसद के साथ भी विस्तृत चर्चा की। मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए हर प्रकार के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।

विधायक निर्मल चौधरी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह दौरा विशेष रूप से गन्नौर के लिए सौगाती होगा। बागवानी मंडी को गति मिलने से यहां के वासियों को विशेष लाभ मिलेगा। खासतौर से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उत्साहित हैं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अनुपमा मलिक, एसई राजेश कक्कड़, कृषि विभाग के उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, देवेंद्र कुहाड़, मार्केट कमेटी के सचिव जितेंद्र कुमार व दीपक लोहचब, तहसीलदार मनोज आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।