आईजीएनपी, लोहगढ़ हैड, लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल, घग्घर नदी पुल का निरीक्षण करने हनुमानगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री

CM Hanumangarh Visit
आईजीएनपी, लोहगढ़ हैड, लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल, घग्घर नदी पुल का निरीक्षण करने हनुमानगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री

जल संसाधन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने लिया पूर्व तैयारियों का जायजा

CM Hanumangarh Visit: हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार, 8 अप्रैल को एकदिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ आएंगे। सीएम हनुमानगढ़ में आईजीएनपी, लोहगढ़ हैड, लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल, घग्घर नदी पुल आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में भाखड़ा नहरी क्षेत्र के किसानों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे से पूर्व सोमवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने लखूवाली हैड, घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण कर पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। Hanumangarh News

उन्होंने मुख्यमंत्री की जिले में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों, जिला कलक्टर कानाराम और विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लखूवाली हैड पर पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सेम की समस्या के समाधान के लिए मजबूती से प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी सरकार इसका समयबद्ध निस्तारण करेगी। जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा कि पंजाब की फैक्ट्रियों का दूषित पानी राजस्थान की नहरों में मिल जाता है।

इस समस्या के समाधान की दिशा में पंजाब सरकार को सैकड़ों पत्र लिखे जा चुके हैं। पंजाब सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा भारत सरकार को भी पत्र लिखा गया है। निश्चित रूप से जल्द ही इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। लखूवाली हैड पर विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, अभिषेक मटोरिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री विजेन्द्र पूनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, भाजपा नेता अमित सहू, सम्भागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) अमरजीत मेहरड़ा, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदीप रुस्तगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि-अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहे। Hanumangarh News

गवाही देने की रंजिश के चलते शराब ठेका सेल्समैन व उसके साथी पर हमला