Annapurna Food Packet Scheme : मुख्यमंत्री ने की दुकानदारों की मौज !

Jaipur News
Jaipur News: भाजपा सरकार द्वारा जिले निरस्त करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान

Annapurna Food Packet Scheme: दुकानदारों को अब 10 रुपये प्रति पैकेट मिलेगी मार्जिन राशि

  • मुख्यमंत्री ने दी 4 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने की मंजूरी

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानदारों को अब फूड पैकेट वितरण के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये के स्थान पर 10 रुपये मार्जिन राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से उचित मूल्य दुकानदारों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में फूड पैकेट वितरण कार्य के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये मार्जिन राशि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त, 2023 को योजना के शुभारम्भ समारोह में यह मार्जिन राशि बढ़ाकर 10 रुपये प्रति पैकेट किये जाने की घोषणा की थी। Annapurna Food Packet Scheme

यह भी पढ़ें:– Improve Eyesight: एक चम्मच रोज खाएं, आंखों से चश्मा हटाने के साथ थकान भी दूर भगाएं