कोटा (राजेंद्र हाड़ा)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज कोटा को (Oxygen Park Kota) ऑक्सीजोन सिटी पार्क (द गार्डन ऑफ जॉय) का लोकार्पण कर सौगात दी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी (CP Joshi), स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और अन्य मंत्रियों के साथ पार्क का अवलोकन किया। गहलोत ने पार्क में पौधारोपण भी किया और गन मेटल से बनी ट्री मैन प्रतिमा के सामने सामूहिक फोटोशूट कराया। चिल्ड्रन पार्क में बच्चों ने फूल देकर गहलोत का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों के लिए बधाई संदेश लिखा। Oxygen Park Kota
उन्होंने बोट में बैठकर भी पार्क का निरीक्षण किया। इससे पहले गहलोत ने वाणिज्यिक कर विभाग के नवनिर्मित कर भवन कोटा और दी कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कोटा के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं नवीन शाखा भवन की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय विकास में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है। Oxygen Park Kota
मिलेगा तनावमुक्त खुशनुमा माहौल | Ashok Gehlot
इस पार्क में कोटावासियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खुशनुमा माहौल मिलेगा। यहां नेचर और म्यूजिक के बीच घूमकर तनावमुक्त होंगे। पार्क में दोनों प्रवेश द्वारों पर विशाल फाउण्टेन भी बनाया गया है। Oxygen City Park Kota
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा उपस्थित रहे। आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने पार्क के विकास और खासियतों की सम्पूर्ण जानकारी दी। Oxygen Park Kota
ऑक्सीजोन सिटी पार्क की खासियत | Ashok Gehlot
– 120 करोड़ रुपए की लागत से बना पार्क
– 800 दिन लगे निर्माण कार्य में
– 30 हैक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया पार्क
– 04 कि.मी. पक्का ट्रेक एवं 1.25 कि.मी. नहर के सहारे जॉगिंग ट्रेक
– 1.04 कि.मी. व 12-15 मीटर चौड़ाई की एक कैनाल
– 02 लाख से अधिक पौधे लगाए गए
– 200 विदेशी-देशी पक्षियों के लिए 1 पक्षीशाला (ऐवियरी)
– 85 प्रतिशत हरियाली प्राकृतिक तरीके से विकसित
– 15 मीटर ऊंची गन मेटल से बनी प्रतिमाएं (ट्री मेन, नॉलेज इज फ्रीडम, सेव द अर्थ)
– 13 गुना 28 मीटर का एक ग्लास हाउस का निर्माण
– 01 आर्टिफिशियल पहाड़ी (आर्ट हिल)
– 12 गुना 12 मीटर एवं 9 मीटर ऊंचा इन्वर्टेड पिरामिड पर होगी 3डी मेपिंग
– 10 मीटर की ऊंचाई पर 45 गुना 40 मीटर का बना गया डक पौंड
– 320 मीटर लम्बाई में निकलता है 1 झरना
– 02 स्टोन ब्रिज, 1 वुडनब्रिज, 1 रेम्पब्रिज है पार्क में नहर के ऊपर
– फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार, एम्पीथियेटर, किड्स जोन, ओपन जिम
यह भी पढ़ें:– प्रदेशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, 10 बजे से हड़ताल शुरू ! जानें क्यों !!