प्रदेश के 36 विद्यालयों में 45 नवीन विषय होंगे प्रारम्भ
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 36 विद्यालयों में 45 नवीन विषय शुरू करने तथा इन विषयों के अध्यापन के लिए आवश्यक पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। Jaipur News
उनमें प्रदेश के 36 विद्यालयों में से 27 में 1-1 विषय और 9 विद्यालयों में 2-2 विषय शुरू होंगे। इनमें जयपुर के 6, अलवर के 4, भरतपुर, दौसा, जालोर के तीन-तीन, बांसवाड़ा, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर के दो-दो, अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, करौली, सीकर, टोंक तथा उदयपुर एक-एक विद्यालय शामिल हैं। इनमें नवीन विषयों की शुरूआत के लिए प्रति विषय स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद सृजित किया जाएगा। इस प्रकार कुल 45 पदों का सृजन होगा। Jaipur News
इसके अतिरिक्त अलवर एवं उदयपुर के एक-एक विद्यालय में जीव विज्ञान विषय प्रारम्भ किया जाएगा। इन विद्यालयों हेतु प्रयोगशाला सहायक के एक-एक पद का भी सृजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है गहलोत ने वर्ष 2023-24 बजट में नवीन विषय प्रारम्भ करने की घोषणा की थी। इस मंजूरी से विद्यार्थियों को अपने अपने निवास के पास ही पंसदीदा विषय चुनकर पढ़ने के अवसर मिलेंगे।
कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर होगी भर्ती | Jaipur News
प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है। गहलोत के निर्णय से प्रदेश के युवाओं को पुलिस सेवा से जुड़ने के अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:– बूंदी जिले में श्रमिक कार्ड के लिए 24 हजार 497 श्रमिकों का पंजीयन :श्रम राज्यमंत्री