हरियाणा में बनेगा फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट
जगाधरी (सच कहूँ/जयमल सैनी)। हरियाणा में प्लाईवुड उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पहला फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, जिस पर 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister) ने यहां हरियाणा प्रगति रैली में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए की। इससे पूर्व उन्होंने लगभग 334 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मनोहर लाल ने सढ़ोरा के 10 बेड के अस्पताल को 50 बेड का अस्पताल करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने किशनपुरा गाँव में 14 एकड़ जमीन पर नया कॉलेज भवन बनाने, फारुखपुर स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने के साथ-साथ जिला यमुनानगर के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 680 करोड़ रुपये की घोषणाएं भी की।
गेहूँ की दोबारा शुरू होगी खरीद, 25 तक खुली रहेंगी मंडियां
मनोहर लाल (Chief Minister) ने कहा कि इस बार गेहूँ का उत्पादन कम हुआ है और गेहूँ के सीजन में इस बार गेहूँ का निर्यात भी किया गया है। इसलिए देश में गेहूँ का संकट न आए इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेहूँ के निर्यात पर रोक लगा दी है। देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को अनाज मिले इसके लिए केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुरूप हरियाणा में 10 दिनों के लिए पुन: गेहूँ की खरीद की जाएगी और यह कल से ही यानी 16 मई से आरंभ हो जाएगी, जो 25 मई तक चलेगी। जो किसान अपना गेहूं बेचना चाहते हैं, वह मंडियों में आ सकते हैं।
प्रदेश में बनाए जा रहे औद्योगिक क्लस्टर
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर ब्लाक में 50 से 100 एकड़ में एक औद्योगिक क्लस्टर बनाने की योजना है, ताकि नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले। यमुनानगर के पाँचों खंडों में पाँच क्लस्टर बनाए जाएंगे।
6 हाइवे बने, 11 पर चल रहा काम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है। 17 नेशनल हाईवे मंजूर हुए थे, जिसमें 6 पूरे हो चुके हैं और 11 पर काम चल रहा है। यमुनानगर से पेहवा तक नेशनल हाईवे मंजूर हो चुका है, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसी प्रकार करनाल से यमुनानगर रेलवे लाइन भी मंजूर हो चुकी है इसका सर्वे किया जा रहा है, जल्द ही इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के आसपास के जिलों यानी पंचकूला यमुनानगर अंबाला कुरुक्षेत्र में गुरुग्राम की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में प्रदेश में 58 आरओबी/आरयूबी बनाए गए हैं, जबकि पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान केवल 45 आरओबी/आरयूबी बने हैं।
प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म किया : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि पहले पॉपुलर का मूल्य 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल था, लेकिन वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म किया, जिसके परिणामस्वरुप आज पॉपुलर का मूल्य 1400 रुपये प्रति क्विंटल है, जिससे लकड़ी की खेती करने वाले किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर सांसद रतन लाल कटारिया, यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी और मेयर मदन चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।