फरीदाबाद। (सच कहूँ न्यूज) नाबालिक लड़की की शादी करवाते हुए मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद की टीम ने कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी राजेश चेची की माने तो करीब 1 साल पहले भी यह गिरोह दो बहनों की नाबालिग अवस्था में शादी (Child Marriage) करवा चुका है, जो लड़कियां अब मां बन चुकी है। चेची की माने तो यह गिरोह गरीब परिवारों को ढूंढता है और उनकी लड़कियों की नाबालिग अवस्था में शादी करवाता है।
यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ होते हुए 20 मई को चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
जिसका भंडाफोड़ आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम (Faridabad News) ने बाल सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर किया। एक ऐसी ही लड़की को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने शादी करवाने वाले लोगों का ग्राहक बनाकर भेजा था, जो नाबालिक लड़की की शादी करवाने के लिए राजी हो गए। उनकी माने तो इस कार्रवाई को उन्होंने संबंधित विभागों की टीम के साथ मिलकर अंजाम दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।