उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: आज मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार को एक गुप्त सुचना मिली थी कि उकलाना में मार्केट फीस चोरी करके गांव बुढ़ाखेड़ा नजदीक एच पी पेट्रोल पंप के पास गोदाम में गेहूँ लगाई जा रही है। सूचना पर उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह, उप-निरीक्षक रणधीर सिंह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह०) हिसार व सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी पूनम श्योराण, सतबीर सिंह मंडी सुपरवाईजर की एक संयुक्त टीम बनाकर गांव बुढ़ाखेड़ा में गोदाम पर भेजी गई तो मौके पर गोदाम के अंदर अंकुर, श्री बालाजी ट्रैडिंग कंपनी उकलाना मंडी जो कि गोदाम के अंदर ट्राली से गेहूँ के बैग गोदाम में रखवाते हुए मिला। Hisar News
सचिव मार्केट कमेटी द्वारा गोदाम में लग रही गेहूँ स्टॉक का रिकार्ड मांगा गया जो अंकुर, श्री बालाजी ट्रैडिंग कंपनी उकलाना मंडी उक्त गेहूँ स्टॉक बारे रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाया। उसके बाद टीम द्वारा गोदाम की फिजीकल वैरिफिकेशन करने पर 2310 गेहूँ के बैग मिले जिसका कुल वजन 1155 क्विंटल बनता है। जिस पर कुल जुर्माना रू. 1,31,670/- लगाया गया है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में बंतो कटारिया के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर