जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अस्वस्थ होने पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी खुद गहलोत ने ट्विट करके दी। उन्होंने बताया कि उन्हें कल से ही सीने में दर्द की शिकायत हुई। दर्द बढ़ने पर चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक की सलाह पर वह अस्पताल पहुंचे जहां उनकी कई जांचें हुई। गहलोत ने अस्पताल से ही ट्विट करते हुए कहा कि कोविड के बाद मुझे कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां थी। कल मेरे सीने में दर्द काफी बढ़ गया।
इस पर एसएमएस अस्पताल में उनका सीटी एनजीओ जांच हुई। शीघ्र ही एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मुझे खुशी है कि मैं यह एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मैं अब पहले से बेहता हूं और शीघ्र ही स्वस्थ होकर वापस आऊंगा। इस दौरान गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत उनके रहीं।
उधर गहलोत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते की स्वास्थ्य मंत्री डॉ़ रघु शर्मा, उनकी पत्नी, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं उनकी पत्नी और अन्य नेता अस्पताल पहुंच गए और गहलोत के स्वास्थ्य की जानकारी ली।