बीजेपी प्रत्याशी विश्वदीप सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री ने किया सभा को संबोधित
फिरोजाबाद (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Yogi Adityanath: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह के समर्थन में फिरोजाबाद शहर के तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित एक चुनावी जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इससे पूर्व जनपद के विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी जनसभा में अपने – अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान कई अन्य पार्टी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की गई। Firozabad News
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं । 545 सीटों में से सूरत लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में आ गई है । वहीं 191 अन्य सीटों पर उत्साह एवं उमंग देखने को मिला है । आज पूरे प्रदेश में फिर एक बार मोदी सरकार का स्वर गूंज रहा है , क्योंकि लोगों के लिए मोदी ने काफी कार्य किया है। सीएम योगी ने कहा कि ये नया भारत राम मंदिर ही नहीं बनाता है, बल्कि आतंकवादियों के राम नाम सत्य करने का काम भी करता है। Firozabad News
उन्होंने कहा कि मोदी ने 10 साल तक बिना थके, बिना झुके देश के हित में काफी कार्य किए हैं। आज पूरी दुनिया में भारत को सम्मान के दृष्टि देखा जा रहा है , यह सब मोदी की वजह से ही है । उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड लोग फ्री में राशन की सुविधा ले रहे हैं, 50 करोड लोगों के जनधन खाता खोल दिए गए हैं।
वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडेक्ट के तहत फिरोजाबाद के व्यापार को दी गई नई ऊंचाई
सीएम योगी ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडेक्ट के तहत फिरोजाबाद ने व्यापार को नई ऊंचाई दी जा रही है । उन्होंने कहा कि क्या कृष्ण कन्हैया की धरती पर गौकशी करने की छूट देनी चाहिए ? क्योंकि विपक्षी कहते हैं कि हम अल्पसंख्यकों की रुचि का खाना देंगे । यानी रुचि का खाना देने का मतलब गौकशी को बढ़ावा देना है। इससे पूर्व पार्टी प्रत्याशी विश्वदीप सिंह ने कहा कि उनको भाजपा द्वारा उनको मौका दिया गया है। यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वो अपनी बातों पर खरा उतरेंगे। Firozabad News
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह, मेयर कामिनी राठौर, निवर्तमान सांसद डॉ चन्द्र सेन जादौन , लोकसभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा, पूर्व विधायक हरिओम यादव, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ओमप्रकाश वर्मा, रामगोपाल पप्पू लोधी, जिला महामंत्री सीए अवधेश पाठक, विपिन गर्ग , शिवम दिक्षित, शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता , ब्रजेश यादव बाजा, सत्यवीर गुप्ता , अविनाश सिंह भोले सहित अन्य नेतागण मौजूद थे । Firozabad News
यह भी पढ़ें:– What’s The Voting Rights: क्या अरविंद केजरीवाल 25 मई को डाल सकेंगे वोट? क्या कहता है कानून?