अकर्मण्य अधिकारियों को सरकार चलाने का हक नहीं: न्यायाधीश निसार

Chief Justice Mian Saqib Nisar

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश मियां साकिब निसार(Chief Justice Mian Saqib Nisar) ने बुधवार को कहा कि जो अधिकारी काम नहीं करते उन्हें सरकार चलाने का कोई हक नहीं है। न्यायाधीश निसार ने यह टिप्पणी सिंध में वन भूमि को पट्टे पर दिए जाने संंबंधी एक मामले की सुनवाई के दौरान की।

जियो न्यूज के अनुसार सुनवाई के दौरान सिंध के महाधिवक्ता ने न्यायालय में कहा, ‘70 हजार एकड़ भूमि गलत तरीके से पट्टे पर दी गयी और इसे अभी तक रद्द नहीं किया गया है। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई में मामले की सुनवाई कर रही खंडपीठ में शामिल न्यायाधीश फैजल अरब ने कहा, ‘वन भूमि को सिंध के मुख्यत्री के निर्देश पर आवंटित किया गया। न्यायाधीश निसार ने इस पर कहा, ‘पर्यावरण के लिए वन बहुत महत्वपूर्ण है।

न्यायालय ने 30 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया था लेकिन सिंध की सरकार ने इसे अभी तक क्रियान्वित नहीं किया। यदि आप काम नहीं करना चाहते हैं तो आप पद छोड़ दे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।