दो पड़ावों में होगा मुकाबला, इनाम में मिलेंगे लैपटाप व टेबलेट
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Election Quiz-2025: पंजाब के मुख्य चुनाव कार्यालय द्वारा 25 जनवरी, 2025 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘पंजाब चुनाव क्विज- 2025’ शीर्षक में राज्य- स्तरीय क्विज मुकाबला करवाने का एलान किया गया है। इस पहलकदमी का उदेश्य पंजाब के मौजूदा और भविष्य में वोटर के तौर पर रजिस्टर होने वाले युवाओं को शामिल कर उनमें चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव गतिविधियों प्रति जागरूकता पैदा करना है। Chandigarh News
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने मंगलवार को इस प्रतियोगिता की महत्ता पर जोर देते कहा कि यह क्विज पंजाब के लोगों में चुनाव प्रक्रियाओं सम्बन्धित अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और उनकी अधिक से अधिक भागीदारी को उत्साहित करने की तरफ एक कदम है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इस समागम में मीडिया और शैक्षिक संस्थायों सहित अलग- अलग भाईवालों को शामिल करके मतदान प्रति जागरूकता और जिम्मेदार वोटिंग वाला एक जीवंत सभ्याचार पैदा करना है। उन्होंने बताया कि पंजाब चुनाव क्विज- 2025 दो पड़ावों में करवाया जायेगा और पहले पड़ाव अधीन जिला स्तर के विजेताओं के चुनाव के लिये आॅनलाइन क्विज मुकाबला होगा, जिसके बाद दूसरे पड़ाव अधीन 24 जनवरी, 2025 को लुधियाना में एक आॅफलाइन फाइनल मुकाबला करवाया जायेगा, जहां चोटी के सम्मानों के लिये 23 जिला स्तरीय विजेताओं का मुकाबला होगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने के लिये लुधियाना में 25 जनवरी, 2025 को होने वाले मुख्य समागम से पहले करवाया जाने वाला यह इवेंट उपयुक्त माहौल तैयार करेगा। इस मुकाबले प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिये सूबा-स्तरीय विजेताओं के लिये आकर्षक इनाम जैसे कि लैपटाप, टेबलेट और स्मार्ट वाच और जिला स्तरीय विजेताओं को स्मार्टफोन जीतने का मौका मिलेगा। यह इनाम बांटने का उद्देश्य इस मुकाबले में अधिक से अधिक भागीदारी को उत्साहित करना और प्रतियोगियों के ज्ञान और उत्साह को मान्यता देना है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– 33 पुलों के निर्माण के लिए 532.50 करोड़ का निवेश: ईटीओ