मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का सिरसागंज भ्रमण

Sirsaganj News
Sirsaganj News: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का सिरसागंज भ्रमण

चुनाव आयुक्त का भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष राष्ट्र और राज्य का चुनाव करना ही मुख्य कार्य – मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमार)। Sirsaganj News: भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सिरसागंज नगर का भ्रमण किया। सर्वप्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त करहल रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां अपर जिला अधिकारी विशु राजा फिरोजाबाद मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य,एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकार सिरसागंज अनिवेश कुमार स्वागत सत्कार किया वहां से अपने पिता डॉक्टर सुबोध गुप्ता, माताजी श्रीमती सत्यवती गुप्ता पत्नी अनुराधा गुप्ता के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता अपनी ननिहाल रामदत्त गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता पीली कोठी सिरसा गेट पर पहुंचे जहां उनका माथुर वैश्य शाखा सभा सिरसागंज ने बड़ी फूल माला पटका प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। Sirsaganj News

वहीं उन्होंने अपने ननिहाल की बचपन की यादों ताजा किया। ननिहाल में खेलना, कूदना, पढना, मोटरसाइकिल चलाना अपनी ननिहाल से ही सीखा था। वही अपने पुराने बचपन के मित्रों से वार्तालाप किया. कक्षा 10 मैं जिला टॉप 12 में यूपी टॉप किया। और लखनऊ गोरखपुर दिल्ली मैं शिक्षा ग्रहण कर आज भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त की पद पर पहुंचा हूं भारतीय मुख्य चुनाव आयुक्त भारतीय चुनाव आयोग का प्रमुख होता है और भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से राष्ट्र और राज्य के चुनाव करवाने का उत्तरदायी होता है।

इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को उन्होंने अपने आई ए एस बनने की गाथा को भी बताया, साथ ही साथ मुख्य निर्वाचन के रूप में निभाई जा रही, अपनी भूमिका और चुनौती के बारे में लोगों को विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पूरे भारत में 50 लाख से अधिक निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहा हूं, इतने बड़े दायित्वों को निभाने के लिए मैने सदैव धैर्य का परिचय दिया है, उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई, हम लोकतंत्र के नींव के पत्थर है और हमारे ऊपर ही लोकतंत्र की इमारतें बनती हैं, मैं यहां आकर अत्यंत अपनत्व महसूस कर रहा हूं। Sirsaganj News

स्वागत में श्याम गुप्ता सुमंगलम, सुरेंद्र गुप्ता, अंशुल खंडेलवाल, देवशरण आर्य, डॉ गरिमा गुप्ता, राजेश जैन, देश दीपक गुप्ता, विपिन शिवहरे, डॉक्टर गुरुदत्त सिंह, तथा माथुर वैश्य महिला मंडल सिरसागंज ने जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– बुजुर्गों की सेहत की देखभाल पंजाब सरकार का मुख्य लक्ष्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here