कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र पर करेंगे ‘संवाद’
वाराणसी (एजेंसी)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम लोकसभा चुनाव-2019 (Chidambaram Saturday in Varanasi) के मद्देनजर अपनी पार्टी की चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए विभिन्न वर्गों के लोगों से ‘संवाद’ करने शनिवार को यहां एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। काग्रेस पार्टी के मंडल प्रवक्ता एवं छावनी परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष चिदंबरम के समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों से संवाद कर यहां की जनता से जुड़े अहम मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में जगह देंगे।
उन्होंने बताया कि वाराणसी के शहरी क्षेत्र महमूरगंज के मोतीझील स्थित अजमतगढ़ पैलेस में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों के शामिल होने एवं अपने-अपने विचार पार्टी के वरिष्ठ नेता से साझा करने की संभावना है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डॉक्टर, प्रोफेसर, शिक्षक, समाजसेवी, शिक्षाविद्, व्यवसायी आदि आमंत्रित किये गए हैं। वहीं 18 जनवरी को कांग्रेस की राजातालाब में किसान पंचायत आयोजित है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता शामिल होंगे, इसे लेकर औरंगाबाद हाउस में रविवार को बैठक हुई है। वरिष्ठ कांग्रेसी राजेशपति त्रिपाठी ने बताया कि 12 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के मेनफेस्टो कमेटी के चेयरमैन पी चिदंबरम बनारस में आ रहे हैं। इस दौरान किसानों समेत विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।